डीटीसी की बस भी धू-धूकर जली, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में भीषण आग लग गई। पहली घटना बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके की है। यहां सुबह 11.58 बजे प्लास्टिक बैग बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। बिल्डिंग को बड़ी क्षति पहुंची है। पुलिस ने एहतियातन पूरी बिल्डिंग खाली करवा ली है। दूसरी घटना उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट की है। यहां दोपहर करीब ढाई बजे डीटीसी की एक चलती बस धू-धूकर जलने लगी। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत हाेने की खबर नहीं है।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार समयपुर बादली स्थित गली संख्या-9 लेबर चौक के पास करीब 150 गज में प्लास्टिक के बैग बनाने की एक फैक्टरी है। मंगलवार की सुबह 11.58 बजे फैक्टरी में भीषण आग लग गई। हादसे के समय लेबर काम कर रहे थे। तुरंत दमकल और पुलिस को सूचित किया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच दमकल की 30 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार दो मंजिला फैक्टरी को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। खबर लिखने तक आग बुझाने की जद्दोजहद जारी थी। लाखों का सामान खाक हो चुका है। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना में उत्तरी जिला स्थित कश्मीरी गेट से मंगलवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे डीटीसी एक बस में राजघाट पर सवारियां उतारने के बाद यू टर्न ले रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से बस पूरी तरह जल गई, लेकिन बस चालक ने बड़ी सूझबूझ के साथ बस में बैठी एक सवारी को नीचे उतारकर साइड में खड़ी कर दी। चालक और परिचालक भी सुरक्षित हैं। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal