लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी से और उनकी मां सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया के नामांकन में पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा उपस्थित रहेंगी। राहुल गांधी 10 अप्रैल को गौरीगंज बाजार से जनसमूह के साथ चलकर अपराह्न 12.00 बजे अमेठी जिला मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे तथा 11 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.00 बजे यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगीं।यह जानकारी सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के केन्द्रीय पर्यवेक्षक व राज्यसभा सांसद एम.ए. खान ने दी। इसके बाद प्रियंका वाड्रा के रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। अभी तक प्रियंका के रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि खराब स्वास्थ्य के चलते सोनिया अपनी सीट से प्रियंका को चुनाव लड़ा सकती हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal