नेपाल के तेनजिंग हिलरी लुकला एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक विमान खड़े हुए चॉपर से जा टकराया।नेपाल के तेनजिंग हिलरी लुकला एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां एक विमान खड़े हुए चॉपर से जा टकराया। हादसे में मौके पर ही दो लोगोंं की मौत हो गई ,जबकि पांच लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल हादसे से जुड़ी अन्य जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। इस खबर का हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फरवरी में हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था जिसमें नेपाल के पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी सहित पर्यटन व्यवसायी आंग त्सरिंग शेरपा, सुरक्षा अधिकारी अर्जुन घिमिरे, नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव युबराज दहल, नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल बीरेंद्र श्रेष्ठ, सीएएएन इंजीनियर ध्रुब दास भोछिभया और पायलट प्रभाकर केसी की मौत हो गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal