सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को जिहादियों के रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये. सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने यह खबर दी. अलेप्पो शहर पर राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन है. 
अलेप्पो देश के उत्तर में इदलिब के पास स्थित है. इदलिब प्रांत पर सीरिया के पूर्व अल-कायदा सहयोगी हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का दबदबा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal