लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित नेशनल 400 मी.ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन फाइनल में पहुंचने की खासी होड़ रही। इसमें यूपी के फहीम अंसारी ने बालक अंडर-20 वर्ग में, शिवांग मिश्रा, रविंद्र पासवान, विक्रांत सिंह और सुमित यादव ने बालक अंडर-18 वर्ग में, शुभम कुमार, मोहित, कुलदीप कुमार ने अंडर-16 बालक वर्ग और प्रियंका सरोज ने अंडर-16 बालिका वर्ग में क्वालीफाई किया। हालांकि पुरूष वर्ग में मेजबान के लिए निराशाजनक दिन रहा और उसका कोई भी एथलीट पफाइनल के ििलए क्वालीपफाई करने में असफल रहा।नेशनल 400 मी.ओपन एथलेटिक्स : पुरूष वर्ग में मेजबान को मिली निराशा
लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित नेशनल 400 मी.ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन फाइनल में पहुंचने की खासी होड़ रही। इसमें यूपी के फहीम अंसारी ने बालक अंडर-20 वर्ग में, शिवांग मिश्रा, रविंद्र पासवान, विक्रांत सिंह और सुमित यादव ने बालक अंडर-18 वर्ग में, शुभम कुमार, मोहित, कुलदीप कुमार ने अंडर-16 बालक वर्ग और प्रियंका सरोज ने अंडर-16 बालिका वर्ग में क्वालीफाई किया। हालांकि पुरूष वर्ग में मेजबान के लिए निराशाजनक दिन रहा और उसका कोई भी एथलीट पफाइनल के ििलए क्वालीपफाई करने में असफल रहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal