राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट जनों ने ने फोन पर दी बधाई
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मंगलवार को उनके जन्मदिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में भेंट कर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को उपहार स्वरूप पं. राजेन्द्र अरूण द्वारा लिखित पुस्तक ‘रोम रोम में राम’ की प्रति भेंट की। लेखक राजेन्द्र फैजाबाद के मूल निवासी हैं, जिन्होंने माॅरीशस में रामायण सेंटर की स्थापना की थी। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने भी राजभवन आकर बधाई दी। राज्यपाल के जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी कुंदा नाईक एवं मुंबई से आकर दोनों पुत्रियों डाॅ. निशिगंधा नाईक एवं विशाखा कुलकर्णी ने उन्हें बधाई दी। राज्यपाल का जन्म 16 अप्रैल, 1934 को महाराष्ट्र के सांगली जिले में हुआ था।
राज्यपाल राम नाईक को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्यपाल को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। राज्यपाल को बधाई देने वालों में जगदगुरू सूर्याचार्य कृृष्णदेवानंद गिरि द्वारिका, हनुमानगढ़ी अयोध्या के जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अवघूतानंद सरस्वती महाराज, मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, पूर्व मंत्री डाॅ. अम्मार रिजवी, डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. माहरूख मिर्जा, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, एवं वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित गणमान्य एवं आमजन शामिल थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मुंबई से राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेजकर जन्मदिवस की बधाई दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal