प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राज कुमारी रत्ना सिंह के समर्थन में शनिवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने पूरे लोका में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गलत नीतियों तथा झूठ के कारण आज हर वर्ग के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐन चुनाव के वक्त किसानों को लुभाने के लिए सालाना छह हजार देने छद्म भरा कार्य किया। तिवारी ने कहा कि जुमलों और नारों को गढ़ने वाली मोदी सरकार अब अपने सत्ता की विदाई के दौर में भी लोकतंत्र को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने सत्ता की चाहत में महंगाई, अराजकता, असुरक्षा तथा खराब अर्थव्यवस्था एवं कमजोर विदेश नीति को ही जनता के सामने रखते हुए देश को खतरनाक निराशा के दौर मे ला खड़ा किया है। पार्टी उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने लोगों से कहा कि उनकी जीत में प्रतापगढ़ के विकास तथा अमन चैन की मजबूती होगी। उन्होंने कहा कि संसद मे जागरूक सांसद की भूमिका निभाने के लिये जनता उन्हें मजबूत विश्वास सौंपे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal