पश्चिमी बाल्टीमोर स्ट्रीट पर रविवार को एक बंदूकधारी ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
पुलिस कमिश्नर माइकल हैरिसन ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे यह घटना हुई. हमलावर पैदल घटनास्थल पर आया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि गोलीबारी किसी को निशाना बनाकर की गई है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे के कारणों के संबंध में कुछ नहीं कहा. बाल्टीमोर
रविवार को हुई गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति को बाप्टिस्ट चर्च के पास गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हैरिसन ने शुरुआत में बताया था कि छह लोग घायल हुए हैं. हालांकि उन्होंने घायलों के नाम और उनकी हालत के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की है.
में पिछले दो वर्षों में करीब 600 लोगों की हत्या हुई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal