इथियोपिया के नए प्रधानमंत्री अबिय अहमद की यहां राजधानी में हुई पहली रैली में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 83 घायल हो गए। शनिवार को आयोजित रैली में हजारों लोग पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया, विस्फोट हुआ। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। प्रधानमंत्री जल्दी ही वहां से चले गए। वह स्वस्थ दिख रहे थे। बाद में सरकारी टेलीविजन पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि विस्फोट उन लोगों ने किया है जो रैली को फीकी करना चाहते थे। हालांकि अहमद ने उनका नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि रैली में कई लोग मारे गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री आमिर अमन ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। चीफ ऑफ स्टाफ फित्सुम एरेगा ने ट्विटर पर बताया कि पुलिस और अस्पतालों से मिली जानकारी के मुताबिक, 83 लोग घायल हुए हैं। इनमें छह की हालत गंभीर है। प्रधानमंत्री ने अप्रैल में कार्यभार संभाला है और राजधानी में यह उनकी पहली रैली थी। वह हरे रंग की टी-शर्ट और हैट पहने हुए थे। पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। रैली आयोजक सेयौम टेशोमे ने बताया कि निशाने पर प्रधामंत्री थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal