औरत की इज्जत करना हर किसी मोमिन का फ़र्ज
मौलाना ने कहा कि हर मोमिन को अल्लाह के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए। आज के दौर में नौजवान अल्लाह के बताये हुए रास्ते से भटक रहे है। हर मोमिन को अल्लाह के सामने पेश होना है। हम सभी को आखिरत के दिन के लिए तैयारी करना है। अल्लाह ने हम सभी को इंसान व मोमिन बनाया यह अल्लाह का बेहतर इनाम है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में मर्दों के बराबर ही औरतों को दर्जा दिया गया है। इस्लाम में औरत को नायाब हीरा बताया गया है। औरत की इज्जत करना हर किसी मोमिन का फर्ज है। लड़कियों को अच्छी व बेहतर शिक्षा देना उनका हक है। हर मुस्लिम को उनका हक अदा करना चाहिए। इस मौके पर तनवीर अहमद सिद्दीकी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कारी मो. अतहर, मो. शकील कुरैशी, मो. अफजाल, हाफिज मो. आमिर,मो. रिजवान ,मो. नौशाद, मो. जहीर, मो. शहादत आदि बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। आखिर में देश में आमन व शांति के लिए दुआ कराई गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal