प्रतापगढ़ : कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने सोमवार को प्रतापगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांगीपुर दीवानगंज बाजार में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमारी रत्ना सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। तिवारी ने कहा कि दिनों दिन चुनाव का रुझान अपने खिलाफ देख नरेंद्र मोदी अब राजनीतिक मर्यादा की भाषा भूल गये हैं। वे देश की एकता तथा अखंडता के लिये बलिदान भरे नेतृत्व तक पर अनैतिक टिप्पणी का अशोभनीय आचरण पेश कर रहे हैं।तिवारी ने कहा कि देश को मालूम है कि मोदी की सरकार ने गरीब का अपमान किया और किसान को ठगते हुये नौजवानों को हताशा का भविष्य सौंपने का कुचक्र रचा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने जनता को अब यह विश्वास दिलाया है कि देश को एक बार फिर से विकास तथा सम्मान का गौरवशाली दौर वापस ले आयेगी। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि कालाकांकर के उनके राजघराने ने सदैव देश को सेवा समर्पित की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal