चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे ही नेताओं के विवादित बोल बढ़ते जा रहे हैं। देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के अामने सामने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से अजय राय उनके खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। मंगलवार की रात अजय राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए उन्हें औरंगजेब कह कर चुनावी विवादों की कड़ी में एक और मुददे को तूल दे दिया। 
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता संजय निरूपम ने मंगलवार की रात चौक में कांग्रेस की चुनाव सभा में काशी विश्वनाथ कारीडोर के दौरान मंदिरों को तोड़ने को लेकर पीएम पर सवाल उठाए। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को औरंगजेब कहते हुए काशी में मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाया है। कहा कि कभी औरंगजेब ने गुंडागर्दी करते हुए काशी में प्राचीन मंदिरों को तोड़ने का काम किया था और काशीवासियों ने इसका जवाब दिया था।
वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल विमान मामले की पूरी जांच होने पर जो एफआइआर दर्ज होगी उसमें मोदी का नाम सबसे पहले होगा। शहीद राजीव गांधी को जिस तरह अपमानित किया जा रहा है देश माफ करने वाला नहीं। मोदी देश को कांग्रेस मुक्त करते-करते वह भाजपा मुक्त करने तक पहुंचा चुके हैं।आरोप लगाया कि पांच चरण के चुनाव में हार दिखी तो अब पीएम नरेंद्र मोदी झूठ का सहारा लेने लगे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal