Aishwarya Rai Bachchan off to Cannes 2019 with daughter Aaradhya भारतीय फ़ैंस के लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल और ऐश्वर्या राय बच्चन एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐश्वर्या के बिना कान समारोह का ग्लैमर पूरा नहीं होता। इस बार भले ही दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा, Cannes के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा रही हों, मगर फ़ैंस को Cannes की Queen ऐश्वर्या का इंतज़ार था, तो अब यह इंतज़ार ख़त्म होता है और ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ फ्रांस रवाना हो गयी हैं। 
पैपराज़ी ने ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर रवानगी से पहले लीं। येलो, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में ऐश ख़ूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, आराध्या भी कैमरों के सामने काफ़ी सहज नज़र आ रही हैं। कान फ़िल्म फेस्टिवल में आराध्या की यह दूसरी प्रेज़ेंस होगी। पिछले साल उन्होंने पहली बार कान में उपस्थिति दर्ज़ करवायी थी। ऐश्वर्या राय और Cannes Film Festival का रिश्ता काफ़ी पुराना है। ऐश पहली बार 2002 में अपनी फ़िल्म देवदास के प्रमोशन के लिए कान फ़िल्म फेस्टिवल गयी थीं। तब निर्देशक संजय लीला भंसाली भी उनके साथ थे।
तब से ऐश्वर्या कान फ़िल्म फेस्टिवल की नियमित मेहमान बन गयीं और हर साल इस समारोह में उपस्थिति देती रही हैं। यह वजह है कि कान फ़िल्म फेस्टिवल को भारतीयों से जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी ऐश्वर्या राय बन चुकी हैं। 2007 में ऐश्वर्या, पति अभिषेक बच्चन के साथ कान फ़िल्म समारोह में शामिल हुई थीं।
ऐश्वर्या कभी अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन तो कभी एनाउंसमेंट के लिए कान जाती रही हैं। मधुर भंडारकर की फ़िल्म हीरोइन का एलान कान फ़िल्म समारोह में ही हुआ था। हालांकि बाद में प्रेग्नेंसी की वजह से ऐश ने यह फ़िल्म छोड़ दी थी और उनकी जगह करीना कपूर की एंट्री हुई थी।
इस साल कान फ़िल्म समारोह 14 मई से शुरू हुआ है और 25 मई तक चलेगा। यह दुनिया के सबसे मशहूर फ़िल्म समारोहों में से एक है। फ्रांस में रिवेरा नदी के किनारे आयोजित होने वाले इस समारोह में दुनियाभर की नामी फ़िल्मी हस्तियां भाग लेती हैं। फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों में फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और पुरस्कार दिये जाते हैं। कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल बिज़नेस ग्रोथ के लिए भी एक सही प्लेटफॉर्म माना जाता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal