लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा खुशी सक्सेना ने इण्टरनेशनल हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह ओलम्पियाड हमिंगबर्ड एजूकेशन प्राईवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खुशी ने शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सीएमएस छात्रा के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal