लखनऊ : बाराबंकी में शराब कांड को लेकर लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्ण ने मंगलवार बताया कि जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 32 से अधिक लोग लखनऊ के ट्रामा सेंटर व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। एडीजी के साथ आईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीन कुमार भी मौजूद रहे। एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि अब तक जहरीली शराब पीने से 55 वर्षीय छोटे लाल, 30 वर्षीय मुकेश, 40 वर्षीय रमेश और 25 वर्षीय सोनू एक परिवार के सदस्य है। इसके अलावा राजेन्द्र वर्मा, 45 वर्षीय रामसहारे, 35 वर्षीय राजेश, 35 वर्षीय सूर्यबक्श, 45 वर्षीय महेश सिंह, 25 वर्षीय महेन्द्र, 30 वर्षीय विनय प्रताप उर्फ राजू, 55 वर्षीय रामस्वरुप, शिव कुमार और राजीव सिंह की मौत हो चुकी है। रामस्वरुप की लखनऊ में मौत हुई है, 32 से अधिक लोग लखनऊ समेत अन्य अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
एडीजी ने बताया कि इस मामले शराब माफिया दानवीर सिंह उसके साथी पवन और मनोज जायसवाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपित सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक इसमें पुलिस के एक सीओ और इंस्पेक्टर समेत दस लोगों को निलंबित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए आबकारी आयुक्त पी गुरू प्रसाद, ज्वाइंट कमिश्नर आबकारी हरिश्चंद्र और आई अयोध्या डॉ. संजीव कुमार को भेजा है। वह 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal