आबू धाबी : भारत में दोबारा मोदी सरकार बनने से आबू धाबी में भी खुशनुमा माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी जब गुरुवार को नई दिल्ली में शपथ ग्रहण कर रहे थे, तब आबू धाबी में जश्न मनाया जा रहा था। समाचार पत्र खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान राजधानी अबू धाबी की आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप का टॉवर भारत और अबू धाबी के झंडे में रंगा दिखा। दोनों देशों के झंडों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के शेख मोहम्मद बिन जायद की तस्वीरें दिखाई गईं। संयुक्त राज्य अमीरात में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि यह सच्ची दोस्ती है। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास का नया दौर शुरू होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal