लखनऊ के आशियाना में एक युवती को कुछ बदमाशों ने चलती कार में खींच लिया। जब आसपास के लोगों ने युवती की चीख-पुकार सुनी तो वे कार की तरफ दौड़े। जिससे घबराकर बदमाशों ने युवती को चलती कार से बाहर फेंककर फरार हो गए। युवती की हालत देखकर लोग भी दंग रह गए। वहीं पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। 
यह है मामला
मामला आशियाना के बुद्धा पार्क सेक्टर एच का है। यहां एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती रिक्शे से ऑफिस से लौट रही थी। इसी बीच पीछे से आ रही कार सवारों ने युवती को अंदर खींच लिया गया। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग ऋषभ सिंह, प्रखर शर्मा, सोनू रावत, मंगल रावत मौजूद थे। उन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। वहीं विरोध करने पर लातों-घूंसों से पिटाई भी कर दी।
पैसे और जेवर भी लूटे
इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के शोर मचाने पर आसपास खड़े लोग कार की तरफ भागे। लोगों को अपनी तरफ आता देखकर बदमाशों ने युवती को चलती कार से फेंक दिया। वहीं कार में उन्होंने युवती की सोने की चेन और सात हजार रुपये भी लूट लिए। चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal