एटा : जिले में हो रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार शाम तेज आंधी, ओला और बारिश ने लोगों को जहां राहत पहुंचाई है तो वहीं उनके लिए मुसीबत भी बनकर आयी है। तेज तूफान और बारिश के कहर से अब तक चार साल की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों के मरने व कई घायल होने की खबर है। थाना बागबाला क्षेत्र के गांव नगला भम्बा में आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय दिनेशचंद्र मौके पर ही मौत हो गई है। इसी तरह थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव ततारपुर अम्बल में दीवार गिरने से मलवे के नीचे दबकर चार साल की बच्ची नेहा की मौत हो गई है। वहीं, पिलुआ के गांव नगला बरम में भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों के ऊपर टिनशेड गिर गया। इसमें 65 वर्षीय जनक सिंह की मृत्यु हो गई है। इसी में उनकी पत्नी बिरमा देवी सहित 19 वर्षीय पुत्र महावीर गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal