यूपी जिला मान्यता पत्रकार एसोसिएशन ने सैकड़ों तीमारदारों को कराया सेवार्थ निशुल्क भोजन
उल्लेखनीय है कि विजय श्री फाउंडेशन द्वारा लखनऊ मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के साथ ही बलरामपुर अस्पताल में निशुल्क भोजन शिविर लगाया जाता है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीजों के परिजन आकर भोजन प्राप्त करते हैं। इस मौके पर सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रसादम सेवा का संरक्षक मनोनीत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी आबिद कुरैशी एवं उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की तरफ से अब्दुल वहीद, ज़ुबैर अहमद अभय अग्रवाल, शाहिद सिद्दीकी, संजय गुप्ता, तौसीफ हुसैन, आरिफ मुकीम, राजेश गुप्ता, अमरजीत, एमएम मोहसिन सहित कई सदस्यों ने इस भोजन शिविर में भाग लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal