योग आसन के जरिए खुद को फिट और निरोग रखने वाली यह पद्धति अब दुनिया के कोने-कोने में पहुंच गई है. योग शरीर को फिट और निरोग बनाए रखने में अहम भूमिका तो निभाता ही है, साथ ही यह एक बड़ा बिजनेस भी बन गया है. योग के जरिए न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी सालाना अचछी कमाई हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज की तारीख में वैश्विक स्तर पर योग की सालाना कमाई 80 बिलियन डॉलर (55,53,12,00,00,000 रुपए यानी 55,5312 करोड़) से ज्यादा हो गई है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal