रूस के साथ संबंधों को लेकर अकसर ट्रंप की आलोचना होती रहती है। ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी रूसी मदद लेने का आरोप लगा था। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार के बारे में किसी विदेशी सरकार से सूचना स्वीकार करना चाहेंगे। इस मामले में अमेरिका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ने 22 महीने तक जांच की है। वह रूसी दखल वाली रिपोर्ट पर अपनी गवाही देने के लिए भी तैयार हो गए हैं। 17 जुलाई को वह पहले जनता के सामने अपनी बात रखेंगे और फिर हाउस ज्यूडिशियरी एंड इंटेलिजेंस कमेटी के सामने पेश होंगे।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal