पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में एथलीट्स पर बायोपिक बनने का ट्रेंड शुरू हुआ है. धावक मिल्खा सिंह से लेकर बॉक्सर मैरी कॉम और अब बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल पर भी एक बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, सायना नेहवाल का किरदार निभाते हुए दिखेंगी. हालांकि इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण भी एक बेहतरीन चॉइस हो सकती थी. दीपिका की बैडमिंटन में काफी दिलचस्पी रही है और वे अपने एथलेटिक फिगर के लिए भी जानी जाती हैं. उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी रहे हैं और उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक में काम कर रहे हैं. फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रहीं दीपिका ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बायोपिक्स को लेकर चर्चा की. उनसे पूछा गया कि वो कौन सी ऐसी बायोपिक है जिसे वे बनते देखना चाहेंगी. इस पर दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण का नाम लिया.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal