शाहिद कपूर के छोटे भाई और बॉलीवुड के नए एक्टर ईशान खट्टर फैंस के फेवरेट हैं. डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में अपनी पहचान फिल्म धड़क से बनाई. डायरेक्टर शशांक खेतान की बनाई इस फिल्म में ईशान ने जाह्नवी कपूर संग रोमांस किया था. जहां ईशान खट्टर बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं वहीं फिलहाल उनके पास ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं है और अगर नई खबरों की मानी जाए तो ईशान के हाथ से एक और प्रोजेक्ट निकल गया है. अब मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, ईशान के हाथ से ये प्रोजेक्ट चला गया है. विशाल और ईशान ने साथ मिलकर अलग होने का फैसला किया है क्योंकि इनके बीच क्रिएटिव डिफरेंस थे. अब विशाल इस फिल्म ने किसी नए एक्टर को लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal