शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भर रही है. अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी बढ़िया कमाई कर रही है. इस हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का कोई भी असर कबीर सिंह की कमाई पर नहीं हुआ और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनी हुई है. कबीर सिंह ने शनिवार को टिकट खिड़की पर 17.10 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 163.73 हो गई है. इसी के साथ भारत की 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह साल 2019 की अभी तक की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, फिल्म कबीर सिंह बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal