लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सिंचाई विभाग से सेवा निवृत्त इंजीनियर के घर पर चोरों ने नकदी समेत 25 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विश्वासखंड में रहने वाले बीके अग्रवाल सिंचाई विभाग में इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त है। वह संयुक्त परिवार के साथ रहते है। उन्होंने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ मथुरा दर्शन करने गए थे। रविवार को वापस घर लौटे तो कमरे का सामान बिखरा हुआ और अलमारी से नकदी व जेवरात गायब थे। चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का अज्ञात मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal