जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की अगली कड़ी ‘बॉन्ड 25’ से डेनियल क्रेग का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। जेम्स बॉन्ड के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा है, ‘007 स्टार डेनियल क्रेग, निर्देशक कैरी फुकुनागा और #बॉन्ड25 क्रू आज लंदन के कई लोकेशन्स पर शूटिंग के दौरान बाहर थे। जहां डेनियल ने क्लासिक @astonmartin V8 के साथ एक सीन शूट किया। वह पहली बार बॉन्ड फिल्म ‘द लिविंग डे लाइट’ में देखे गए थे।’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal