RSMT में बीबीए एवं बीसीए का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी मे बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक डॉ0 डी0बी0 सिंह ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विनयशील बनने के लिए सत्त प्रयत्नशील होना चाहिए। विनयशीलता विद्यार्थियों को योग्य एवं प्रतिभावान बनाने मे सहायक होती है। मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के वाणिज्य संकाय के प्रमुख प्रोफेसर के0के0 अग्रवाल ने उत्कृष्ट अकादिमक एवं व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बेहतरीन संवाद को अत्यन्त आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि प्रबन्धन एवं तकनीक के विद्यार्थियों को इस क्षेत्र के अनुरूप ढालना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, टाइम कोचिंग के निदेशक अनुपम रघुवंशी ने विद्यार्थियों को अपनी-अपनी नीजि विशेषताओं के आधार पर ब्राडिंग करने की सलाह दी। उन्होने शिक्षकों एवं संस्थान को भी ब्राडिंग करने पर जोर दिया।
एचडीएफसी बैंक के कलस्टर, हेड ब्रॉच शाखा, प्रवीण झा ने नवप्रेवशी छात्र -छात्राआ से कहा कि वे निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त उद्योगों की आवश्यकतानुसार अपने अन्दर बदलाव लाना सुनिश्चित करें। रिलेशनशिप मैनेजर- डिजिटल बैकिंग सुशील सिंह ने वर्तमान समय में डिजिटल होने के फायदों के बारे में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बताया। डॉ0 प्रीती सिंह, बी0बी0ए समन्यवक, एवं डॉ0 सी0पी0 सिंह, बी0सी0ए0 समन्यवक ने प्राठ्यक्रमों एवं संस्थान के बारे में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की। सम्पूर्ण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 अमन गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन नीतू अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ0 एस0के0 सिंह,डॉ0 पी0एन0 सिंह, अनुराग सिंह, सुजीत सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव , आनन्द मोहन पाण्डेय, शैलेश प्रताप सिंह, बृजेन्द श्रीवास्तव, मनोज प्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal