लखनऊ : आरटीओ कार्यालय में रायबरेली से स्थानांतरित होकर आये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के पद पर संजय तिवारी ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार कार्य को सुचारू रूप से कार्य संचालित कराना ही पहली प्राथमिकता है। शहर में अनियमित रूप से चल रहे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग चलते रहते हैं और आगे भी चलते रहेंगे। डग्गामार वाहनों से हो रही राजस्व की क्षति पर श्री तिवारी ने कि डग्गा मार वाहनों पर भी चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी ताकि राजस्व का नुक्सान न होने पाये।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal