विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता और विवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्राची एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मेरठ के प्रह्लाद नगर पहुंचीं साध्वी ने स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद कहा कि यहां पलायन हुआ है. मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट दी गई है. सरकार को दोबारा जांच कमिटी बनाकर इस मामले की जांच करानी चाहिए. पिछले दिनों मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके के प्रह्लाद नगर में 200 हिंदू परिवारों में से कुछ के पलायन की रिपोर्ट्स आई थीं. कहा गया था कि वहां कई मकानों पर ‘बिकाऊ है’ लिखा है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal