हफ्ते का पहला कामकाजी दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आफत लेकर आया है. मुंबई में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. सोमवार होने की वजह से जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगती दिखाई दे रही है. मुंबई के अंधेरी, साकीनाका, विक्रोली, कांजुरमार्ग में पानी भरने लगा है. विक्रोली और कांजुर मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है जिससे सेंट्रल लाइन पर लोकल लेट चल रही है. बारिश से सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal