कांवड़ यात्रा को लेकर शासन भी काफी गंभीर है। मंगलवार को जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जुलाई को मेरठ और मुजफ्फरनगर के कांवड़ मार्ग का दौरा कर सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख सकते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने इस विशेष दौरे में कांवड़ पटरी मार्ग के साथ ही एनएच-58 पर कांवड़ियों के साथ पैदल यात्रा कर सकते हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal