खनन घोटाले में बी चंद्रकला के बाद सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कस दिया है। सीबीआई की टीम ने अभय सिंह के घर पर छापेमारी की। उन पर फतेहपुर के डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने उनसे मामले में पूछताछ भी की। बता दें कि इसके पहले खनन घोटालों से जुड़े हुए मामले पर ही आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal