आगामी विधानसभा चुनाव में वर्षों का वनवास खत्म करने के लिए भाजपा वोटरों की लामबंदी में जुट गई है। एक तरफ भाजपा विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेराव कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं का एक समूह जिलास्तर पर पहुंचकर न सिर्फ लोगों से मिलकर सदस्यता अभियान के जरिए उन्हें शपथ दिला रहा है, बल्कि आगामी चुनाव में पार्टी की ओर से क्या क्या घोषणाएं रखी जाएं? इसे लेकर भी सलाह मांगी जा रही है।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal