कटरीना कैफ के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. भारत की सफलता के बाद एक्ट्रेस के लिए सबकुछ अच्छा जा रहा है. भारत में कुमुद रैना का ख़ूबसूरत किरदार निभाने के बाद एड मार्केट में कटरीना कैफ का रुतबा काफी बढ़ गया है. तमाम ब्रांड्स ने एक्ट्रेस को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अप्रोच किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में एक्ट्रेस करीब दर्जनभर ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. एक्ट्रेस को छह और ब्रांड्स ने अपना एम्बेसडर बनने के लिए अप्रोच किया है. कटरीना के करीबी सोर्सेस के हवाले से रिपोर्ट का दावा है कि ये ब्रांड अलग अलग रेंज की हैं. इनमें ब्यूटी और फिटनेस से लेकर रियल स्टेट, टूरिज्म और कार्स के ब्रांड शामिल हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal