बेंगलुरु : 14 बागी विधायकों के इस्तीफे के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के तुरंत पद छोड़ने की मांग को लेकर कर्नाटक भाजपा ने बुधवार को राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस सम्बन्ध में हमने राज्यपाल से उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने में अनावश्यक देरी नहीं करनी चाहिए। इन विधायकों ने राज्यपाल को इस्तीफा देने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है।
इससे पहले सुबह प्रदेश भाजपा नेताओं ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में विधानसौंंध परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना दिया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा से 14 विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेकर भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal