कानपुर के नगर निगम मुख्यालय स्थित जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) कार्यालय में बुुधवार को आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार हजार से ज्यादा फाइलें जल चुकी थीं। पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने जानबूूझकर आग लगाने की आशंका जताते हुए नगर आयुक्त से त्वरित जांच कराने की मांग की है। केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal