दिल्ली भले ही बारिश के लिए तरस रही हो, लेकिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम के मोरीगांव में बाढ़ से तबाही, उफनती लहरों में स्कूल की इमारत बह गई. असम में बाढ़ से कई जिलों के 1000 से ज्यादा गांवों में हाल बेहाल. बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं बिहार के सीतामढ़ी जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान को 20 जुलाई तक बंद करने का डीएम ने दिया आदेश दिया है. निचले इलाकों में जल जमाव के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने को कहा गया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal