कोलकाता : कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित नंदराम मार्केट में शनिवार दोपहर लगी भीषण आग पर करीब पांच घंटे बाद काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन की 15 गाड़ियां लगी थीं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक घटना में कोई घायल नहीं है। पॉकेट फायर को बुझाने का काम चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इमारत की आठवीं और नौवीं मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद पहले अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं लेकिन बाजार में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से आग काफी तेजी से फैलती चली गई। आग बुझाने के काम में अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियों को लगाना पड़ा।
इसी मार्केट में वर्ष 2008 में पहले भी आग लग चुकी है जिसे बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को 100 घंटे से अधिक का समय लगा था। उस समय भी पूरी बाजार आग की चपेट में थी और आज भी लगभग पूरी इमारत चपेट में आ चुकी थी। जिस क्षेत्र में यह मार्केट मौजूद है वह काफी घना इलाका है और वहां आसपास कपड़े, अनाज, प्लास्टिक समेत अन्य सामानों का बड़ा कारोबार होता है। क्योंकि बड़ा बाजार बड़े वाणिज्यिक केंद्रों में शामिल है इसीलिए यहां बस्ती भी काफी घनी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal