पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में एक यात्री का हाथ फंस गया. हाथ फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन की है. दिवंगत यात्री दक्षिणी कोलकाता के कसबा इलाके का निवासी सजल बताया जाता है. जानकारी के अनुसार जिस मेट्रो ट्रेन में यह हादसा हुआ, वह सुभाषनगर की ओर जा रही थी. समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सजल ने पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर शाम 6:40 बजे सुभाषनगर की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन पकड़ने की कोशिश की. भीड़ अत्यधिक होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाया. लेकिन उसका हाथ अंदर ही रह गया और मेट्रो ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal