
पेरिस : एचआईवी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या घटकर पिछले साल सात लाख 70 हजार हो गई, जो साल 2010 के मुकाबले करीब 33 फीसदी कम है। ये बातें संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहीं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि धन की कमी की वजह से इस बीमारी के उन्मूलन के वैश्विक प्रयास बाधित हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 3.79 करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। इनमें से 2.33 करोड़ लोगों की ‘एंटी रेट्रोवाइरल’ थेरेपी तक पहुंच है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal