द हेग : अंतरराष्ट्रीय अदालत कुलभूषण जाधव मामले में बुधवार को फैसला सुनाएगी। इस मौके पर उपस्थित रहने के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हेग पहुंच गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अटर्नी जनरल अनवर मंसूर खान कर रहे हैं जिसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल भी शामिल हैं।
विदित हो कि नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने ईरान से अपहरण किया था और जासूसी एवं आतंकी गतिविधियों में शामिल बताकर वहां की सैन्य की सैन्य अदालत ने 17 अप्रैल, 2017 को उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया। आइसीजे ने फैसले आने तक कुलभूषण को फांसी देने पर रोक लगा दी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal