कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर सदन को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि जो लोग मुझपर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि वह निष्पक्ष होकर इस मामले में निर्णय ले सकते हैं. वहीं विश्वास मत पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ” येदियुरप्पा जी अपने कहा था मुझे पद से मत हटाओ. मैंने आपसे कभी ऐसा नहीं कहा, मैं तो ऊपरवाले से शिकायत करता रहता हूं. मुझे क्यों सीएम बनाया. मुझे सीएम बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. देखते हैं आप यहां सीएम बनने के बाद कितने दिनों तक टिकेंगे.”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal