पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिकी दौरे पर इमरान खान ने दावा किया है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ को जेल में किसी भी प्रकार की वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही. इमरान खान का कहना है कि नवाज शरीफ एक अपराधी हैं और इसलिए जेल में बंद हैं उन्हें किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा सकता. इमरान खान ने कहा, ”नवाज जेल में घर का खाना चाहते थे और उन्होंने जेल में एसी की भी मांग की थी. लेकिन जिस देश की ज्यादातर आबादी के पास एसी और टीवी जैसे सुविधाएं ना हों, वो कैसे एक कैदी को उपलब्ध करवाई जा सकती हैं. फिर सजा का क्या मतलब रह जाएगा.”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal