इजरायल (Israel) ने सोमवार को तड़के यरुशलम (Jerusalem) के दक्षिण में फिलिस्तीनी घरों (Palestinian homes) को अवैध मानते हुए उन्हें ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इजराइल के इस कदम से एकबार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। इजरायली पुलिस और सेना ने सुर बहेर (Sur Baher) इलाके में कम से कम चार इमारतों को सील कर दिया। इसके बाद दो मंजिली इमारतें भी ध्वस्त कर दी गईं जो अधूरी बनी हुर्इ थीं।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal