लोग सुरक्षित बचाए गये, आग बुझाने में दमकल कर्मी झुलसा
मुंबई : बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम की 9 मंजिली इमारत में सोमवार को दोपहर अचानक आग लगने से हाहाकर मच गया। घटना में 100 से ज्यादा कर्मचारी इमारत की टेरेस पर अटके हुए थे जिसमें से 85 लोगों को निकाल लिया गया है। शेष लोगों को निकलने का काम अभी चल रहा है| घटना की जानकारी मिलते ही 31 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गयी। दूसरी मंजिल की एसी में सबसे पहले शार्ट सर्किट से आग लगी थी जो फिर फ़ैल गयी, ऐसी प्रारंभिक सूचना मिल रही है| एमटीएनल कर्मी राजन मुणगेकर ने बताया कि सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे एमटीएनएल इमारत की दूसरी व तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी।
आग लगते ही चौथी मंजिल तक के कर्मचारियों को तत्काल नीचे उतार लिया गया। 5वीं से 9वीं मंजिल के कर्मचारियों को टेरेस पर जाने दिया गया है। राजन मुणगेकर ने बताया कि आग इस समय छठी मंजिल तक पहुंच गई है। आग बुझाने का काम तीव्र गति से जारी है। फायर ब्रिगेड के संचालक एम जी देशमुख ने बताया कि आग बुझा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के जवान आग आगे न फैले और टेरेस से लोगों को उतारने का काम कर रहे हैं। स्थानीय नगरसेवक रहबर खान ने बताया कि इस घटना में 25 से ज्यादा लोगों को घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी टेरेस से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मची है। बचाव कार्य जारी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal