कुशीनगर : जिले के रामकोला थाना के गांव देवरिया बाबू निवासी पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के भाई ने शनिवार को दोपहर बंद कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। रामकोला थाना क्षेत्र में पूर्व राज्य मंत्री के भाई घनश्याम सिंह (55) अपने आवास में रहते थे। यहीं उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द था। दरवाजा तोड़कर परिजन जब अंदर पहुंचे तो देखा कि घनश्याम बिस्तर पर गिरे पड़े थे। आनन-फानन में घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घनश्याम सिंह को मृत घोषित कर दिया। एसओ संजय मिश्र ने कहा कि छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal