कुलदीप सेंगर और शशि सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
नई दिल्ली : उन्नाव रेप मामले की सुनवाई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 5 अगस्त से होगी। शनिवार को सीबीआई ने इस मामले में तीस हजारी कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज धर्मेश शर्मा की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले के आरोपित कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया। कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त को 12 बजे पेश होने का आदेश दिया है। जबकि इसी मामले के दूसरे अभियुक्तों को 6 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछली एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप कांड से जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। उसके बाद 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश में बदलाव करते हुए एक्सीडेंट मामले के दिल्ली ट्रांसफर करने पर 15 दिनों की रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया है और 45 दिन के अंदर ट्रायल को पूरा करने का आदेश दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal