जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने रविवार को देहरादून में कहा कि आजादी के बाद से जिसका इंतजार था अब वो होने वाला है. देश की एकता के लिए जरूरी है कि धारा 370 खत्म हो. बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्हें अमित शाह पर पूरा भरोसा है. बाबा रामदेव ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारा था और रहेगा. रामदेव ने कहा कि वहां पर तिरंगा का अपमान करने वाले, पाकिस्तान से फंडिग लेकर भारतीय सेना पर आक्रमण करने वाले जिंदा नहीं बचेंगे. रामदेव ने कहा कि जो भय का माहौल बनाने वाले हैं उनको मुंह की खानी पड़ेगी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal