जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी. अब भारत सकार के इस कदम को लेकर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की भी प्रतिक्रिया सामने आई. आतिफ असलम ने जिस समय और अंदाज में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

आतिफ असलम ने ट्वीट कर कहा कि वो हज यात्रा पर जा रहे हैं और इससे बहुत खुश हैं. लेकिन उनकी दुआएं कश्मीरियों के साथ हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ”मैं आप सबके साथ ये बड़ी बात शेयर करने को लेकर काफी खुश हूं. इन्शाहअल्लाह मैं अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहा हूं. हज के लिए निकलने से पहले मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा, यदि अंजाने में मुझसे मेरे फैंस, परिवार या दोस्तों के दिल को ठेस पहुंची हो तो..कृप्या मुझे माफ करें. अपनी दुआओं में याद रखें.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal