आयुष्मान खुराना फिलहाल चार फिल्मी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि वे हमेशा से बेचैन अभिनेता रहे हैं. आयुष्मान की आनेवाली फिल्मों में ‘ड्रीम गर्ल’ में वे एक लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता वाले चरित्र में नजर आएंगे, ‘बाला’ में वे पुरुषों की जवानी में ही बाल झड़ने की समस्या से जुझते नजर आएंगे. ‘बधाई हो’ के अभिनेता ने कहा, “इन चार फिल्मों में मैं बिल्कुल अलग-अलग चरित्र में नजर आऊंगा, और अब तक ऐसे रूप में मुझे किसी ने नहीं देखा है. मैं वास्तव में इस प्रकार की अलग-अलग फिल्में करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि वे मुझे अलग-अलग दिशाओं में धकेलते हैं.”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal